Raveena Tandon Father के Last Rites Perform FULL VIDEO, हाथ में कलश लिए रवीना दुखी | Boldsky

2022-02-11 2

Ravi Tandon, father of Bollywood actress Raveena Tandon, died on 11 February. Ravi Tandon was a famous director of his time. At the age of 86, he breathed his last at around 4 am on Friday. Ravi Tandon's last rites were performed on Friday evening. Raveena Tandon performed all the rituals of father's funeral.Veena was married to famous director Ravi Tandon. They have two children Raveena and Rajeev Tandon. Breaking tradition, Raveena Tandon bid farewell to her father.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता रवि टंडन का 11 फरवरी को निधन हो गया। रवि टंडन अपने जमाने के मशहूर निर्देशक थे। 86 साल की उम्र में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस लीं। रवि टंडन का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को किया गया। रवीना टंडन पिता के अंतिम संस्कार की तमाम रस्मों को अदा किया। मशहूर डायरेक्टर रवि टंडन की शादी वीणा से हुई थी। रवीना और राजीव टंडन उनके दो संतान हैं। परंपरा को तोड़ते हुए रवीना टंडन ने पिता को अंतिम विदाई दी। रवीना टंडन अपने पिता के बेहद करीब थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें अदाकारा ने लिखा है कि पापा आपको कभी जाने नहीं दूंगी। एक्ट्रेस ने पिता के अंतिम संस्कार की तमाम रस्मों को निभाती नजर आईं।

#RaveenTandonPerformingLastRitesOfFather

Videos similaires